रांची। मुद्रा संकट और रुपयों की अदला-बदली के कारण पैदा हुए अफरा-तफरी के माहौल में झारखंड बंद वापस हो गया है। 12 नवंबर को आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच द्वारा स्थानीय नीति 2016 रद करने, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध सहित अन्य मुद्दों को लेकर झारखंड बंद बुलाया गया था।
गुरुवार को मंच के अध्यक्ष राजू महतो, मुख्य संयोजक शीतल ओहदार, आजम अहमद, महासचिव अनथन लकड़ा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि 500 और 1000 रुपये की अदला-बदली के माहौल में लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। इसलिए मंच की केंद्रीय समिति ने जनहित में बंद वापस लेने का फैसला लिया है।
Check Also
चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात
रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …