इस साल की शुरुआत में जेल से बाहर आए बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त अपने बच्चों शाहरान और इकरा को स्कूल ड्रॉप करना और पिक करना इंजॉय कर रहे हैं। उन्हें अक्सर ऐसा करते हुए देखा जा सकता है। इस पर संजय का कहना है “मैं इकरा और शाहरान के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहता हूं। उन्हें स्कूल छोड़ने जाना और फिर लेने जाना, मुझे अच्छा लगता है। इस तरह मैं अपने बच्चों को बड़ा होते देखना इंजॉय कर रहा हूं।”
बच्चों की पीटीएम (पैरंट्स-टीचर मीटिंग) के बारे में पूछने पर संजय कहते हैं “जब भी मौका मिलता है, मैं पीटीएम में जाता हूं। बच्चों की सही परवरिश और पिता की जिम्मेदारी निभाने के लिए यह जरूरी भी है।” जब संजय से पूछा गया कि इकरा और शाहरान के फ्रेंड्स आपको कैसे ट्रीट करते हैं, तो संजय कहते हैं ” इकरा और शाहरान के दोस्तों के लिए मैं सिर्फ उनके दोस्तों का फादर हूं। वे बच्चे मुझे एक बॉलिवुड ऐक्टर की तरह नहीं पहचानते। इसलिए दोस्तों के पापा की तरह ही मुझे ट्रीट करते हैं। हालांकि बच्चों की टीचर मुझे पहचानती हैं तो वह अक्सर आकर मुझसे मेरी मूवीज के बारे में भी बात करती हैं, खासतौर पर मुन्नाभाई सीरीज की तारीफ मुझे बच्चों की टीचर्स से सुनने को मिलती है।”
संजय मुस्कुराते हुए अपनी बात जारी रखते हैं ‘मैं जबसे जेल से बाहर आया हूं, मेरी कोशिश रहती है कि बच्चों के स्कूल से जुड़ी हर ऐक्टिविटी में भाग लूं। पीटीएम और स्कूल फंक्शंस के अलावा भी जब जरूरत होती है, मैं उनके स्कूल जाता रहता हूं। ‘