मेडिकल ग्लव्ज पर अमेरिका में प्रतिबंध लगाया गया है।

वॉशिंगटन। डॉक्टरों द्वारा उपयोग किए जाने वाले पाउडर वाले मेडिकल ग्लव्ज पर अमेरिका में प्रतिबंध लगाया गया है। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कहा कि ऐसे ग्लव्ज पर कॉनस्टर्च नामक पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके हवा से संपर्क में आने के बाद इससे एलर्जी हो सकती है।

यह दूसरा मौका है जब एफडीए ने किसी मेडिकल उपकरण पर ऐसा प्रतिबंध लगाया है। इससे पहले 1983 में प्रोस्थेटिक हेयर फाइबर पर प्रतिबंध लगाया गया था। एफडीए ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं नियोप्रीन, विनाइल जैसे बिना पाउडर वाले ग्लोव्ज का इस्तेमाल जारी रख सकती हैं। शोधकर्ता कॉनस्टर्च पाउडर का विकल्प भी ढूंढ़ रहे हैं।

कम पाउडर का इस्तेमाल भी समाधान नहीं

एफडीए ने दावा किया कि भले ही पाउडर की मात्रा कम की जाए लेकिन उससे मरीजों को पाउडर से होने वाला खतरा बरकरार रहेगा। इसलिए पाउडर की मात्रा कम करना भी कोई स्थायी विकल्प नहीं है।

पहले भी हुई थी ऐसी मांग

पब्लिक सिटिजंस हेल्थ रिसर्च ग्रुप के निदेशक माइकल कैरोम ने एफडीए की प्रतिबंध में देरी करने की आलोचना की है। उन्होंने बताया कि 1998 और 2011 में भी याचिकाओं के जरिए ऐसी मांग उठाई गई थी। उन्होंने कहा कि एफडीए ने प्रतिबंध के लिए जो तथ्य बताए हैं, वह नए नहीं हैं। यहीं तथ्य 1998 में भी उनके समक्ष प्रस्तुत किए गए थे।

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …