मैं प्रेसिडेंट नहीं बनने वाला, ये शत्रु बाबू का बचपना है:अमिताभ बच्चन

मुंबई.अमिताभ बच्चन का आज 74वां बर्थडे है। इस मौके पर उन्होंने यहां मीडिया से बात की। उन्होंने प्रेसिडेंट बनने के सवाल पर कहा कि मैं प्रेसिडेंट बनने की इच्छा नहीं रखता हूं। ऐसा होने वाला नहीं है। शत्रुघ्न बाबू मजाक करते हैं। यह उनका बचपना है। ऐसा होगा नहीं। बता दें कि कुछ दिन पहले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि अमिताभ बच्चन को देश का प्रेसिडेंट बनाना चाहिए।
कहां से आई केक की प्रथा…
– मुंबई में अपने घर पर अमिताभ ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। प्रेसिडेंट बनने, पाकिस्तानी कलाकारों के बैन, आमिर के साथ नई फिल्म में काम करने से लेकर केक की प्रथा तक पर।
– उन्होंने कहा- “केक की प्रथा हमने बंद करवाने को कहा है, क्योंकि मुझे पता नहीं ये केक क्यों लाया जाता है? मोमबत्तियां क्यों लगाई जाती हैं? जलाने के बाद कहते हैं कि इसे फूंक के बुझा दो, फिर एक कत्लनुमा चाकू आ जाता है। आजकल एक नई प्रथा शुरू हुई है। जब सब कांड हो जाता है तब एक और कांड होता है। केक लेके पोत देते हैं मुंह पे।”
हमें जवानों के साथ खड़े रहना है
– अमिताभ ने कहा- “यह वक्त जवानों और आर्म्ड फोर्सेस के साथ खड़े रहना का है। वे अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर हमें सुरक्षित रखते हैं।”
पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर कुछ नहीं बोले
– पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर पूछे गए सवाल को अमिताभ टाल गए। उन्होंने कहा कि ये सवाल पूछने का सही वक्त नहीं है।
– उन्होंने आखिरी में यह कहा, “अक्टूबर में जिन लोगों का बर्थडे आता है उनको बधाई।”

Check Also

शिंदे ने दिया संपत्ति को लेकर बड़ा बयान !

महाराष्ट्र में शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.महाराष्ट्र में …