नई दिल्ली। व्हाट्सऐप का इस समय में लगभग हर स्मार्टफोन धारक प्रयोग करता है। इस्तेमाल के साथ ही अक्सर लोग व्हाट्सअप से चैट, वीडियो, फोटो आदि डिलीट कर के ये समझ लेते है कि अब इस डाटा के बारे में किसी को खबर नही होगी।
लेकिन, शायद ही आपको इस बात पर यकीन ना हो लेकिन ये सच है कि डिलीट करने पर भी आपका डाटा पूरी तरह से डिलीट नहीं होता है। तो आइए इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं की किस तरह इन डिलीट मैसेजेस को पढ़ा जा सकता है।
– इसके लिए यूजर सबसे पहले व्हाट्सऐप की सेटिंग पर जाकर स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने कई सारी जानकारियां खुलकर आ जाएंगी और Conversation History भी दिखाई देगी। इसमें आपको एक विकल्प दिखाई देगा कुल मैसेज की संख्या। स्क्रीन के टॉप पर इस विकल्प को देखा जा सकता है।
– इसके साथ ही प्रत्येक के साथ की गई चैट की कुल संख्या को भी कॉन्टेक्ट नेम या नम्बर पर यूजर देख सकते है। कॉन्टेक्ट पर टैप करने पर पता चल जाएगा कि आपकी उस व्यक्ति के साथ कितनी बात हुई है। साथ ही मैसेज, ऑडियो, वीडियो, इमेज और लोकेशन व डॉक्यूमेंट की संख्याओं का पता लगाया जा सकता है।
इसके साथ ही प्रत्येक के साथ की गई चैट की कुल संख्या को भी कॉन्टेक्ट नेम या नम्बर पर यूजर देख सकते है।