पाकिस्तान। 21वीं सदी चल रही है, लेकिन अब भी हमारे सामने जब कभी ट्रांसजेंडर के मामले सामने आते हैं, तो हम उनसे बात करने से बचते हैं।
ऐसे मामलों को वहीं छोड़ देना चाहते हैं या उन पर बात करने में भी शर्म महसूस होती है। धार्मिक बंधनों में बुरी तरह से जकड़े पाकिस्तान में तो स्थिति और भी खराब है।
लेकिन अब इस कलंक को बेअसर करने की कोशिश में पाकिस्तान की ट्रांसजेंडर मॉडल कामी सिड ने पहल की है। इसके जरिये वह समाज की सोच बदलना चाहती हैं।
स्टाइलिस्ट वकार जे खान और मेकअप आर्टिस्ट निगत मिस्बाह के साथ मिलकर उन्होंने अपनी कुछ अद्भुत तस्वीरें खिचवाईं हैं। इन्हें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जहां आधे से अधिक आबादी इस तरह के मुद्दों पर चुप रहती है, ऐसे समय में यह शूट एक आईओपनर के रूप में सामने आया है।
कामी ने कहा कि यह शूट देश में बड़े पैमाने पर ट्रांसफोबिया (ट्रांसजेंडर के बारे में बात करने से डर) को समर्पित है और रूढ़ियों को तोड़ने के उद्देश्य से किया गया है।
आइए और अपनी पसंद से अलग हटकर अधिक स्वीकार्य और सहिष्णु बनें।.