मॉडल से इश्क फरमाते कैमरे में कैद हुआ ये स्टार खिलाड़ी

चीन के दिग्गज बैडमिंटन स्टार लिन डैन इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वो अपने खेल नहीं बल्कि आफ्टर मैरिटल अफेयर के लिए चर्चा में हैं। पत्नी के प्रेगनेंट होने के समय लिन की एक मॉडल के साथ अंतरंग तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गया था। इन सबके लिए अब उन्होंने माफी मांगी है।

हैशटैग के साथ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। कई लोगों ने इस दौरान लिखा कि लिन ने कोर्ट पर मैच जीता लेकिन अपने फैन्स को निराश किया। अक्‍टूबर की इन तस्वीरों में होटल के कमरे में लिन को मॉडल और एक्ट्रेस झाओ याकी को गले लगाते दिखाया गया है। इसके एक महीने बाद की तस्वीरों में दोनों को अंतरंग स्थिति में दिखाया गया है जबकि इस दौरान लिन की पत्नी शी शिंगफेंग प्रेगनेंट थीं।

लिन ने इस पूरे मुद्दे पर माफी मांगते हुए कहा, ‘एक पुरुष के रूप में मैं उसका बचाव नहीं करना चाहता जो मैंने किया। मेरे बर्ताव ने मेरे परिवार को दुख पहुंचाया है। इसलिए मैं अपने परिवार से माफी मांगता हूं।’

 

Check Also

सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह रुड़की में …