रतनपुर (असम)। असम में अंधविश्वास की एक घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां खोया मोबाइल पाने के लिए चार साल की मासूम की बलि दे दी गई। देवता को खुश करने के लिए मासूम का सिर कलम कर दिया गया और उसके हाथ भी काट दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की बेटी के हाथों मोबाइल गुम गया था। मामला पूर्वी असम के रतनपुर गांव का है, जो आदिवासी बहुल है।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके नाम हनुमान भूमिज और आरिफ अली हैं। दो अन्य फरार हैं। गांव वालों के मुताबिक, चार साल की सोनू बीती 24 अक्टूबर से लापता थी। अब उसका कटा सिर और हाथ मिले हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने खोया मोबाइल पाने और बलि देने के लिए खास पूजा रखी थी। मुख्य आरोपी हनुमान भूमिज ने अपने घर पर ही पूजा रखी। उसकी बेटी के हाथों में मोबाइल गुमा था।
लोगों को जैसे ही नरबलि का पता चला, उन्होंने हनुमान और अली को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।