मोदी ने मोबाइल फोन के जरिए, परिवर्तन रैली को किया संबोधित

बहराइच- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर खराब मौसम के कारण आज यहां नहीं उतर सका। मोदी ने मोबाइल फोन के जरिए ही परिवर्तन रैली को संबोधित किया। मोदी ने मोबाइल फोन से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां तक तो आया, लेकिन खराब मौसम के कारण उतर नहीं पाया। मैं आपके दर्शन भी नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि ये मौसम का तकाजा है कि हेलीकॉप्टर नहींpm_news18india_111216 उतर पाया इसलिए मोबाइल से मैं आपके पास पहुंच गया।

मोदी ने कहा कि नोटबंदी से एसपी और बीएसपी को कठिनाई हुई है। उत्तर प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है। इससे ज्यादा मैं कुछ कहना नहीं चाहता। उन्होंने कहा है कि आप लोगों ने मोबाइल से मेरी बात सुनी। ईमानदार लोगों की मदद से देश ईमानदारी के रास्ते पर चलेगा और बेईमानों की खैर नहीं है।

मोदी ने कहा कि विरोधी दल संसद को चलने नहीं दे रहे हैं। आसन के सामने आकर नारेबाजी करते हैं और हंगामा करते हैं, लेकिन हमारी सरकार नोटबंदी पर चर्चा चाहती है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद रोज बड़े बड़े नोट पकड़े जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि ये सरकार गरीबों की है और गरीबों के लिए है।

इससे पहले प्रशासन ने रैली के लिए बेहद खास इंतजाम किए थे। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पहली बार रैली के लिए एयर सिक्योरिटी की व्यवस्था भी की गई थी। दरअसल, बहराइच से नेपाल सीमा के सटे होने और आंतकी संगठन अलकायदा की ओर से प्रधानमंत्री को टारगेट बनाए जाने की वजह से यह कदम उठाया गया।  मंच के आसपास ट्रिपल लेयर सुरक्षा घेरा ब
नाया गया है। इसके अलावा मंच और लोगों के बीच के फासले में लंबी दूरी रखी गई है। बहराइच में होने वाली प्रधानमंत्री की इस रैली में लगभग पांच लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। रैली बहराइच से तीन किलोमीटर आगे नानपारा रोड पर होगी। रैली की पूर्व संध्या से समापन तक नेपाल सीमा से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …