54 यात्रियों को मौत के मुंह में छोड़ कर भागा ड्राइवर

मध्य प्रदेश- के छतरपुर जिले में यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलटने से 54 यात्री घायल हो गए. घायलों में 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मिश्रा ट्रांसपोर्ट की बस (क्रमांक MP16 A 5922) उत्तर प्रदेश के महोबा से छतरपुर जिले injuredके लवकुश नगर आ रही थी.

यह बस मंगलवार सुबह संजय नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में 54 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में क्षमता से अधिक सवारियां थीं. वहीं, बस के अनियंत्रित होने पर यात्रियों की जिंदगी को खतरे में डालकर ड्राइवर चलती बस से नीचे कूद गया, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

मिश्रा ट्रांसपोर्ट की इस बस में 2012 के बाद से फिटनेस नहीं होने की बात सामने आ रही है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि पूरे हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है.

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …