मध्य प्रदेश- के मंडला जिले में एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर हैं.
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह मंडला से जबलपुर के लिए रवाना हुई विकास ट्रैवल्स की बस (MP-20-PA-0902) फूल सागर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे के बाद अधिकांश यात्री जख्मी होकर बस के भीतर फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाला.
हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने एंबुलेंस और अन्य वाहनों की
मदद से घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल रवाना किया.
घायल यात्रियों ने बताया कि हादसा काफी भयावह था. एक पल तो लगा कि अब वह जिंदा नहीं बच पाएंगे. भगवान की कृपा रही कि मौत के करीब पहुंचने के बाद भी जिंदा बच गए.
हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से घायल है. इन यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.