जयपुर। राजस्थन के जोधपुर मे एक दलित छात्र को गलत नम्बर डायल करना इतना भारी पडा कि आखिर उसने आत्महत्या कर ली। यह घटना जोधपुर के नारवा गांव की है। यहां के 17 साल के रवि ने पिछले दिनों एक नम्बर डायल किया जो गलती से एक राजपूत परिवार की लडकी को लग गया।
यह लडकी उसी गांव में रहती है। रवि के भाई रेवतराम ने बताया कि कुछ देर बाद लडकी के भाई ने दोबारा रवि के नम्बर पर फोन कर उसका नाम पता पूछा और फोन करने के लिए धमकाते हुए जातिसूचक गालियां दी। अगले दिन लडकी का भाई अपने दाे अन्य साथियों के साथ रवि के घर आया। रवि के साथ मारपीट की और धमकाया। इससे घबराकर रवि ने आत्महत्या कर ली।
मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि लडकी का भाई रवि के घर गया था। वहां झगड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि लडकी के भाई के आरोप है कि रवि ने तीन-चार बार फोन किया था। यदि गलती थी तो इतनी बार फोन क्यों किया।
रवि की आत्महया के बाद उसके परिजनों ने कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं परिजन दो दिन तक रवि का शव लेकर धरने पर बैठे रहे। सोमवार को पुलिस के समझाने के बाद रवि का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है|