मौसेरे भाई व भाभी ने ले ली जान शराब में जहर देकर ,10 माह बाद हुआ केस

रोहतक। एक प्रापर्टी डीलर की उसके मौसेरे भाई व भाभी ने शराब में जहर देकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रापर्टी डीलर की पत्नी साढ़े 10 महीने तक पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों के यहां चक्कर काटती रही, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। अब, अदालत के आदेश पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। हत्या का कारण बेहद मामूली था।

मूलरूप से बोहर की रहने वाली बिंदू नामक महहना ने बताया कि वह परिवार के साथ रोहतक के सेक्टर-तीन में रहती है। उसके पति राकेश कुमार प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। शहर सुखपुरा चौक पर उनकी प्रापर्टी डीलिंग का ऑफिस था। 31 दिसंबर 2015 की सुबह राकेश की मौसी का बेटा नरेश उसके घर पर आया था। नरेश बलियाना का रहनेवाला है।

बिंदू ने बताया कि नरेश अपने मकान पर लोन दिलाने के लिए राकेश से कह रहा था। राकेश ने इससे मनाकर दिया तथा कहा कि वह ऐसा करने में असमर्थ है। इस बात पर राकेश से नरेश रंजिश रखने लगा। उसने इसी रंजिश में जाल बिछाकर राकेश को अपने घर ले गया और शराब में जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई।

पत्नी बिंदू ने कहा कि वह एसपी और थाने की चक्कर लगा-लगाकर हार गई, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। आखिर में उसने अदालत में न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद अदालत के आदेश पर अर्बन इस्टेट थाना पुलिस ने नरेश, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मरने से पहले राकेश ने कहा था, शराब में जहर मिलाकर पिलाया

बिंदू का कहना है कि राकेश ने मरने से पहले बताया था कि नरेश ने अपनी पत्नी शीला और बेटे भोलू उर्फ सोनू के साथ मिलकर शराब में जहर मिलाकर उसे पिलाया है। इस कारण उसकी हालत खराब हुई है। उसने इस बारे में पुलिस को भी बताया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया।

उसने पुलिस के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई। पुलिस ने उसकी एक न सुनी। बिंदू ने कहा कि उसके दो बेटे साहिल और विशाल हैं। उनकी पूरी जिंदगी पड़ी है, ऐेसे में उसे चिंता खा जा रही हैै कि बच्चों का क्या भविष्य होगा।

Check Also

आखिर क्यों बरसे भाजपा पर खड़गे ?

राहुल गांधी , गांधी परिवार के चौथे नेता के रूप में पठानकोट में जनसभा करने …