यमन में लापता नौका में सवार 60 लोगों के डूबने की आशंका

यमन सरकार ने अरब सागर में पांच दिन पहले लापता हुई नौका पर सवार 60 लोगों के डूब जाने की आशंका जताई है।

यमन सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, पांच दिन पहले सोकोट्रा द्वीप से करीब 25 मील दूर जहाज गायब हो गया था। यह नौका दक्षिणी प्रांत हादरामावट से रवाना होकर सोकोट्रा द्वीप आ रही थी। इसमें बच्चों सहित 64 लोग सवार थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक देश के मत्स्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पांच दिन पहले चार नागरिकों को इलाके में मौजूद स्पेन और यमन के वाणिज्यिक जहाजों ने बचा लिया है।

मत्स्य विभाग के मंत्री फहीद काफायेन ने कहा कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है और अभी भी जीवित व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। यमन के प्रधानमंत्री बिन दाघर ने एक समिति बनाकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने नागरिकों को बचाने के लिए तट रक्षकों के साथ सहयोग करने को कहा है।

 

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …