यहां महिलाओं को जाना ही पड़ता है पुरुषों के टॉयलेट में

इंदौर। पुराने इंदौर के आधा दर्जन पुलिस थानों में महिला और पुरुष एक ही शौचालय का इस्तेमाल करते हैं। कई बार महिलाकर्मियों ने अलग से शौचालय की मांग की, लेकिन बजट नहीं होने से अलग व्यवस्था नहीं की गई।

सराफा, भंवरकुआं, छत्रीपुरा, राजेंद्र नगर, राऊ और द्वारकापुरी थानों में महिला-पुरुषों के लिए एक ही शौचालय होने से काफी दिक्कतें होती है। सराफा थाने में पदस्थ महिलाकर्मियों को बजाज खाना चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय में जाना पड़ता है। इस समस्या के निदान के लिए कई बार शिकायत की गई। थाना प्रभारी ने प्रस्ताव भी भेजा, लेकिन अलग से शौचालय का निर्माण नहीं हुआ। इसी तरह अधिकतर थानों में स्थिति खराब है।

फरियादियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं

पश्चिमी इलाके के लगभग सभी थानों में फरियादियों के टॉयलेट जाने की कोई अलग से व्यवस्था नहीं है या तो वे लोग थानों के पिछले या साइड वाले हिस्से का इस्तेमाल करते हैं या फिर कहीं और जाना होता है।

मैं हर थाने पर महिला-पुरुषों की अलग-अलग टॉयलेट का रिव्यू करूंगा, जहां थानों पर जरूरत हैं उन्हें चि-ति करूंगा और प्राथमिकता के आधार इनका निर्माण कराया जाएगा।

मनीष अग्रवाल, एसपी पश्चिम

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …