यह एक्ट्रेस: अगली फिल्म को लेकर कुछ ऐसा सोचती हैं

एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी का कहना है कि ‘पिंक’ की सफलता के बाद ‘इंदु सरकार’ उनके लिए एक आदर्श स्क्रिप्ट है। इसमें अभिनय की काफी संभावनाएं हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मकार मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित ‘इंदु सरकार’ साल 1975 से 1977 के बीच के 21 महीनों के कालखंड की कहानी है। जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया था।

कीर्ति कुल्हारी ने शीर्षक भूमिका को अंजाम दिया है, जो कवयित्री है और उसे बोलने में दिक्कत है। कीर्ति ने बताया, ‘मेरी अगली फिल्म ‘इंदु सरकार’ मेरे लिए एक आदर्श स्क्रिप्ट है। मैंने इसमें लीड रोल निभाया है। इस चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए मैंने पूरी तैयारी की है। मेरे किरदार को बोलने में दिक्कत है, सो मैं भी ऐसे ही लोगों से मिली, जिन्हें इस प्रकार की दिक्कत थी। इस तैयारी में मुझे बहुत-सा समय लगा, काफी कोशिश करनी पड़ी और आखिरकार मैं अब इसकी शूटिंग के लिए तैयार हूं।’

एक्ट्रेस ने कहा कि इस फिल्म के लिए काफी शोध भी किया गया है। वह कहती हैं, ‘आपातकाल की पृष्ठभूमि वाली इस कहानी को लेकर मधुर भंडारकार भी बहुत उत्साहित है। वे सात-आठ महीने से शोध कर रहे हैं। इसमें उस समय की बहुत-सी घटनाएं हैं।’

कीर्ति को अमिताभ बच्चन स्टारर ‘पिंक’ में जानदार अभिनय के लिए बहुत प्रशंसा मिली है। ‘इंदु सरकार’ में नील नितिन मुकेश भी हैं। यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। कीर्ति का कहना है कि जनवरी 2017 के अंत तक वह इस फिल्म की शूटिंग करने बाद अपनी अन्य फिल्मों पर ध्यान केंद्रित करेंगी। वे कौन-सी फिल्में होंगी, इसकी घोषणा वो जल्द करेंगी।

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …