दो बच्चों की मां सोशल मीडिया पर हुई वायरल, तस्वीरे देख रह जायेंगे हैरान

कनाडियन ब्लॉगर कैमिला उस्मान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हैं। हालांकि, इस बार उनकी चर्चा ब्लॉग को लेकर नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटोज के चलते हो रही है। कैमिला ने इंस्टाग्राम पkamila-osman9_1479962324र ऐसी कई फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वे बिल्कुल रियलिटी स्टार और सुपर मॉडल किम कार्दशियन की तरह नजर आ रही हैं। किम की हमशक्ल होने के चलते उन्हें उनकी जुड़वां बहन भी कहा जाता है। कैमिला की फिजिक, फेस और स्टाइल किम की तरह ही है। अक्सर शेयर करती हैं किम की तरह फोटोज…
कैमिला अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर किम की स्टाइल में फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में हुए रियलिटी शो ‘कीपिंग विद कार्दशियन’ में किम के एक फ्रेंड जोनाथन चेबन ने उनकी मुलाकात कैमिला से करवाई थी। कैमिला को देखकर किम चौंक गई थीं। हालांकि, बाद में किम ने कैमिला के साथ कुछ फोटोज भी क्लिक किए थे।

दो बच्चों की मां हैं कैमिला

36 साल की कैमिला कनाडा की फेमस फैशन ब्लॉगर हैं। इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फॉलोअर की संख्या चार लाख के करीब है। कैमिला अक्सर किम की स्टाइल में ही फोटोज शेयर करती हैं, लेकिन उनका कहना है कि वे किम को कॉपी नहीं करतीं। अपने फिगर का श्रेय अपने पर्सनल ट्रेनर को देती हैं, जो उनकी फिटनेस के साथ-साथ उनकी हेल्दी डाइट का भी ध्यान रखते हैं।

Check Also

अब ‘बिग बॉस 16’ में नजर नहीं आएंगे सलमान खान ?

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अपने अंतिम पड़ाव में चल रहा …