सनी लिओनी का यह विडियो 24 घंटे में 60 लाख लोगो ने देखा….

बॉलीवुड गलियारों में बीते दो दिनों से सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ की ‘लैला’ छाई हुई है। यह पहला मौका होगा जब शाहरुख और सनी लिओनी बड़े परदे पर साथ नजर आएंगे। जी हां। ‘रईस’ का आइटम सॉन्ग ‘लैला मैं लैला’ रिलीज हो चुका है। बीते 24 घंटे में इस गाने को 60 लाख बार देखा जा चुका है। बुधवार को दिनभर इस गाने को लेकर चर्चा थी। जब यह रिलीज हुआ तो फैन्स इस गाने पर टूट पड़े।sunny_srkk18_1c

सनी लिओनी पहली बार सीनियर एक्ट्रेस जीनत अमान पर फिल्माए गए गीत ‘लैला मैं लैला’ को परदे पर उतारती नजर आई हैं। इस गीत में सनी बेहद आकर्षक दिख रही हैं। निश्चित रूप से यह बात फैन्स को पसंद आएगी। शाहरुख खान स्टारर यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।

फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी के साथ एसआरके की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सामना सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ से होगा। दोनों ही फिल्में 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।

 

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …