बिहार के सारण में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना सारण के दिघवारा में सहारा इन्डिया बैंक के पास की है. बाइक सवार अपराधियों ने पहले गोली मारकर युवक की हत्या की फिर बाइक से फरार भी हो गए है. मृतक युवक की पहचान बडागोपाल निवासी राजीव रंजन सिंह के रुप में की गई है जो अपने किसी परिजन को बस स्टैंड छोड़ने और बैंक से पैसे निकालने आया था. दिनदहाड़े हुए फायरिंग और मर्डर से दिघवारा बाजार में दहशत फैल गया है. लोगों ने छपरा-पटना मार्ग को काफी देर तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में मौके पर पहुंचे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोगों को शांत कराया. इस घटना में बगल में खड़े एक ऑटो ड्राइवर को भी गोली लगी है जिसे पटना रेफर कर दिया गया है. उसे इलाज के लिये दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.