स्कूटी और ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

चारामा। नगर से 5 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 30 में मंचादुर नए नाका के पास सुबह 11 बजे स्कूटी और ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। टक्कर इतना जबर्दस्त था कि युवक का दाहिना हाथ कटकर सड़क के दूसरी ओर फेंका गया। घटनास्थल व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुजांलगोंदी निवासी गैंदलाल ठाकुर पिता टीकाराम ठाकुर (33) अपनी स्कूटी (क्रमांक सीजी 05 एबी 1235) से किसी काम को लेकर मंजादुर आया था।

यहां से वह अपने घर मुजांलगोंदी जा रहा था। तभी नए नाके के पास जगदलपुर की ओर जा रहे पुलिस बल के ट्रक (क्रमांक सीजी 04 जेई 0343) के पीछे बॉडी से टकराकर युवक स्कूटी सहित सड़क पर गिर गया। इस टक्कर से युवक के दाएं हाथ अलग हो गया। इस हादसे की जानकारी ट्रक चालक को पता नहीं चला।

नाका कर्मचारी के आवाज लगाने पर ट्रक को रोका गया। सड़क पर चल रहे कुछ नगरिकों ने 108 को फोन किया लेकिन 108 के पहुंचने में लेट होने पर घायल को पुलिस की ही ट्रक में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चारामा लाया, जहां प्रथमिक उपचार के बाद धमतरी रिफर किया। युवक की गंभीर हालत को देख उसे धमतरी से रायपुर ले जाया जा रहा था तभी बीच रास्ते में घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ 279, 337 का मामला दर्ज किया है।

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …