युवाओं के अन्दर रंगरूट बनाने का जुनून

रंगरूट बनने युवाओं में कैसा जुनून है, यह शहर के रविशंकर स्टेडियम में नजर आया। यहां थलसेना में भर्ती चल रही है। मंगलवार की रात बालोद जिले के अभ्यथियों को बुलाया गया था। करीब आठ हजार ने आवेदन किया था, लेकिन पहुंचे थे 52 सौ। शॉल, स्वेटर, मफलर आदि लिए शाम से ही जुटने लगे थे। तैनात जवान उन्हें तीन-चार कतार में खड़े कराते रहे।

रात दो बजे नाप-जोख शुरू हुई और 13 सौ बाहर हो गए। फिजिकल टेस्ट के लिए 39 सौ चयनित हुए। इनकी 16 सौ मीटर की दौड़ कराई गई। तमाम टेस्ट से गुजरने के बाद 315 अभ्यर्थी मेडिकल तक पpassion_of_join_army_2016128_10530_08_12_2016हुंचने में सफल हुए। यह सारी प्रक्रिया गुरुवार को पूरे दिन चलती रही।

देर शाम इनका मेडिकल परीक्षण किया गया। इस दौरान ठंड के चलते अभ्यर्थियों को काफी परेशानी भी हुई। कुछ चौपाटी के पास अलाव जलाकर बैठे रहे तो कुछ ऊंघते भी नजर आए। अस्थायी शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण भी इन्हें दिक्कत उठानी पड़ी। बुधवार की रात कोंडागांव व बिलासपुर के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …