इस तस्वीर पर भज्जी ने लिखा कुछ ऐसा, युवी नहीं दे पाए कोई जवाब…….

चंडीगढ़। हरभजन सिंह और युवराज सिंह हमेशा से ही काफी क्लोज रहे हैं। अक्सर एक-दूसरे को लेकर सोशल साइट पर फनी कमेंट भी करते रहते हैं। इसी क्रम में जैसे ही युवी ने अपने सेहरे वाली फोटो सोशल साइट पर डाली, भज्जी ने एक जोरदार कमेंट करके उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। बता दें कि युवराज सिंह की शादी आज बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से हुई। इस शादी में ढेरों सेलेब्रिटीज शामिल हुए।

cygrmkuuuaapkdp

भज्जी ने लिखा- बधाइयां भाई। तुम्हारा क्या एक्सपीरियंस रहा इस तस्वीर में। क्या तुम कुछ कहना चाहते हो हम सभी से? सिंह साहेब दी ग्रेट। इस कमेंट का युवी जवाब तो नहीं दे सके, लेकिन रिट्वीट जरूर किया।

 

Check Also

विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दी सहानभूति

एक पुर्तगाली फॉटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फीफा विश्व कप जीतने का सपना आखिरकार अधूरा रह …