यूं ही बदनाम नहीं यूपी पुलिस, देखें ये शर्मसार करती तस्वीरें!
December 26, 2016
साल 2016 में कई खबरें सुर्खियों में रहीं वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हुए। यहां हैं यूपी पुलिस की कुछ ऐसी ही तस्वीरें जो कई सवाल खड़े करती हैं। हम ये नहीं कह रहे के सारे पुलिसवाले ऐसे ही होते हैं लेकिन ये मामले वाकई शर्मनाक हैं। यूपी की कानून व्यवस्था पर हमेशा सवाल उठाए जाते हैं। एक तरफ लगातार यूपी पुलिस को बेहतर और पब्लिक फ्रेंडली बनाने की बातें की जाती रहीं तो दूसरी तरफ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से लगातार पूरे महकमें को शर्मसार कर रहे।
लखनऊ पुलिस की ये तस्वीर और इससे जुड़ा वीडियो काफी वायरल हुआ था। दरसअल मामला लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र का है जहां अवैध वसूली को लेकर यूपी पुलिस के सिपाही और होमगार्ड बीच सड़क पर ही आपस में भिड़ गए। सिपाही और होमगार्ड के बीच जमकर लात-घूंसे चले थे। ये एचसीपी रामयज्ञ यादव हैं जो ड्यूटी के दौरान एक शख्स से पैर दबवा रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने इन्हें सस्पेंड कर दिया था। चर्चा थी कि ये कोई फरियादी था जिसे एचसीपी साहब ने काम पर लगा दिया था।
मलिहाबाद इलाके में पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही संतोष कुमार व होमगार्ड रामकृपाल ट्रकों से वसूली में जुटे थे। एक नागरिक ने जानवरों से लदे दो ट्रकों से वसूली की वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। हालांकि बाद में इनके ऊपर एक्शन भी हुआ था। ये है लखनऊ पुलिस। वजीरगंज के संवेदनशील इलाके में मॉडर्न कंट्रोल रूम की पावर-14 के पुलिसकर्मी चैन की नींद लेते मिले। बता दें कि यहीं से थोड़ी दूर पर कॉलेज के आसपास छेड़छाड़ की घटनाएं आम हैं। चेन व पर्स लूट भी खूब होती है। हरदोई से ड्यूटी पर लखनऊ आए इस दरोगा की ये शर्मनाक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसकी खबर एसएसपी के पास भी पहुंची। शराब के नशे में धुत दरोगा लखनऊ के चारबाग इलाके में घूमता नजर आया। वह एक युवती के साथ फुट ओवरब्रिज पर घूमता मिला। दोनों आपत्तिजनक स्थिति में मिले। ये मामला लखनऊ के विकासनगर इलाके का है। बीते दिनों इस सिपाही ने शराब के नशे में सड़क पर खूब तमाशा किया। मूंगफली बेची, राहगीरों को परेशान किया साथ ही पुलिस अफसरों को भी गालियां दी।