आचार संहिता लागू होने से पहले यूपी को मिली 60 हजार करोड़ रुपये की सौगातें

उत्तर प्रदेश वालों के लिए मंगलवार का दिन सौगातों भरा रहा। सीएम अखिलेश यादव ने लगभग डेढ़ दर्जन योजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास क‌िया।

 

चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री सूबे को करीब 60 हजार करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं। इसके लिए राजधानी में 6 घंटे के भीतर 6 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद में 530 करोड़ की लागत से बनने वाले राज्य विश्वविद्याल के भवन, चंदौली व बिजनौर में बनने वाले मेडिकल कॉलेजों और संभल के जिला मुख्यालय का शिलान्यास क‌िया। उन्होंने लखनऊ से ही फैजाबाद के सराय धनेठी में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन क‌िया।

यहां इन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे

मुख्यमंत्री ने गोमतीनगर स्थित मंडी परिषद परिसर में 2,954 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास क‌िया। इनमें 1,854 करोड़ की 3176 परियोजनाओं का लोकार्पण और करीब 1100 करोड़ की 2021 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। वह लखनऊ, झांसी, कन्नौज व सैफई के किसान बाजार के अलावा विशिष्ट मंडी स्थल ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा और महोबा का लोकार्पण हुआ। इसके लिए मंडी परिषद परिसर में शिलापट सज गए थे।

2311 गांवों में इसका करेंगे लोकार्पण

सीएम ने 2311 गांवों में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के तहत कराए गए कार्यों और 587 एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब सहित बुन्देलखंड क्षेत्र में बने 79 ग्रामीण अवस्थापना केंद्रों का लोकार्पण क‌िया।

नवीन मंडी स्थल पयागपुर (बहराइच) में उप मंडी स्थल और अतिथि गृह बिल्सी (बदायूं) का भी लोकार्पण हुआ। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ, उनमें जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के तहत चयनित 2000 गांवों का विकास कार्य शामिल है। किसान बाजार हरदोई, बहराइच, हापुड़, विशिष्ट आलू मंडी कन्नौज, विशिष्ट लहसुन एवं सब्जी मंडी मैनपुरी, अतिरिक्त मंडी स्थल आगरा, नवीन मंडी स्थल बिसवां (सीतापुर) और 12 मंडी स्थलों पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना भी की जाएगी।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …