यूपी चुनावः देखें, SP के 191 प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट, शिवपाल का भी नाम

समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए अपने 191 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। खास बात यह है कि लिस्ट में शिवपाल यादव का भी नाम है। उन्हें जसवंतनगर से प्रत्याशी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी में अखिलेश का विवाद मुख्य तौर पर अपने चाचा शिवपाल यादव से ही हुआ था। ऐसे में उन्हें टिकट देकर अखिलेश ने उनके प्रति नरमी दिखाई है। बाकी सीटों के लिए यह रही प्रत्याशियों की लिस्ट:

 

sp-1 sp-2 sp-3 sp-4 sp-5 sp-6 sp-7 sp-8

 

Check Also

वरुण का नया स्टैंड क्या होगा ?

लोग जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कमजोर समझते थे, तो वही राहुल ने भारत …