खऩऊ(जेएनएन)। यूपी पुलिस को देश की सबसे जालिम पुलीस कहा जाये तो इसमें कोई दोराय नहीं होगा। उसने अपनी ही गिरफ्त 428 लोंगों की जान ले ली। देश में पिछले एक साल में न्यायिक और पुलिस हिरासत में करीब दो हजार लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 428 मौतें अकेले उत्तर प्रदेश में हुई हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार (एनएचआरसी) के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश एचएल दत्तू ने दी