लखनऊ. मुलायम सिंह ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर आरएलडी चीफ अजित सिंह से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में यूपी में महागठबंधन को लेकर चर्चा हुई है। मीटिंग में शिवपाल यादव भी मौजूद थे, जिन्होंने बीते 28 अक्टूबर को भी अजित सिंह से मुलाकात की थी।
मुलायम ने की थी प्रशांत किशोर से मुलाकात…
– बता दें, इसके पहले मुलायम सिंह के साथ प्रशांत किशोर की पहले दिल्ली में 1 नवंबर को और फिर लखनऊ में 5 नवंबर को मुलाकात हुई थी।
– दिल्ली में हुई मीटिंग में अमर सिंह का बड़ा रोल बताया जा रहा है
– वहीं, लखनऊ में हुई मुलाकात के दौरान शिवपाल की मौजूदगी में दो फेज में दोनों के बीच करीब 6 घंटे तक बातचीत हुई थी।
– इस दौरान अखिलेश यादव ने इलेक्शन स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत को मिलने का वक्त नहीं दिया था।
– लेकिन बाद में अखिलेश और प्रशांत की भी करीब 3 घंटे की मीटिंग हुई थी, जिसमें पीके ने अखिलेश को चुनावी फायदों के बारे में समझाया था।
– 5 नवंबर को लखनऊ में हुए सपा के रजत जयंती प्रोग्राम में समाजवादियों को एक मंच पर लाने की कोशिश हुई थी।
– इसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव, आरएलडी चीफ अजित सिंह, जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी मौजूद थे।
– एचडी देवगौड़ा ने भी कहा था, ” सांप्रदायिक ताकतों से निपटने के लिए सेक्युलर लोगों को साथ आना होगा।”