वैक्सिंग से हमारी स्किन सुंदर और स्मूथ तो हो ही जाती है साथ ही हमें अनचाहे बालों से छुटकारा भी मिल जाता है। लेकिन क्या कोई ऐसा तरीका है जिसे अपनाकर वैक्सिंग से होने वाले दर्द को कम किया जा सके। इनाडुइंडिया के अनुसार आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर वैक्सिंग से होने वाले दर्द को काफी कम किया जा सकता है।
गुनगुने पाने से स्नान करें- वैक्सिंग कराने से पहले ठन्डे नहीं बल्कि गुनगुने पानी से नहाएं। गुनगुने पानी से नहाने से आपकी त्वचा के रोमछिद्र खुल जाएंगे। त्वचा की ऊपरी परत कोमल हो जाएगी। आप ज्यादा देर तक गरमपानी में रह सकते हैं, ताकि सारे रोमछिद्र खुल जाएं और वैक्सिंग कराने में सुविधा हो। इसलिए ऐसा कहते हैं कि आपको वैक्सिंग करवाने से पहले नहाना चाहिए।
सुबह कॉफी ना पीएं- जिस दिन आपको वैक्सिंग करवानी है, उस दिन सुबह कॉफी न पीएं। इससे आपकी वैक्सिंग दर्दरहित नहीं बनेगी। पर, ऐसा करने से दर्द बढ़ जरूर सकता है। कॉफी में कैफीन मौजूद होता है, जो इस के दोनों छोरों को उत्तेजित करता है। वैक्सिंग में जब बाल खिंचते हैं तो काफी दर्द होता है।
वैक्सिंग से पहले एक्सफोलिएट कर लें- इससे शरीर से डेड सेल निकल जाते हैं और वह बाल जो डेड स्किन सेल के अंदर रहते हैं, वह भी निकल जाते हैं। जब यह हो जाता है तब बालों का निकलना दर्दभरा नहीं होता।
पीरियड के दौरान वैक्सिंग न कराएं- पीरियड के दौरान वैक्सिंग नहीं करानी चाहिए, क्योंकि इस समय आपकी त्वचा काफी संवेदनशील रहती है। इसके अलावा जब आपका वैक्सिंग डेट करीब आनेवाला हो, तब भी वैक्सिंग नहीं करानी चाहिए। वैक्सिंग कराने का सबसे सही समय है, जब आपका पीरियड खत्म हो गया हो, क्योंकि तब आपका शरीर नार्मल हो जाता है। वैक्सिंग सही तरीके से हो सकती है।