आपकी भी तस्वीरें यादगार बन जाए तो ये टिप्स आपके काम की हैं।

नईदिल्ली। अगर त्यौहार के मौके पर आपके फोटो अच्छे नहीं आते हैं तो पूरी तरह इसका कारण आपका फोन बिल्कुल नहीं है। जल्द ही क्रिसमस आएगा। नए साल के उत्सव की धूम होगी। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी भी तस्वीरें यादगार बन जाए तो ये टिप्स आपके काम की हैं। निश्चित रूप से आपकी तस्वीर इसके बूते और भी बेहतर होगी।

images-13

नया एंगल खोजें : एडल्ट्स के फोटो तो फिर भी ठीक से क्लिक हो जाते हैं मगर बच्चों के लिए कुछ अलग सोचना होता है। बच्चों के आई लेवल पर क्लिक किए गए फोटोग्राफ उम्मीद से बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं। ऐसा करने पर बच्चे के सारे भाव बढ़िया ढंग से कैमरे में कैद होंगे।

और करीब से क्लिक करें : किसी भी तरह की फोटोग्राफी के लिए यह बेहतर सुझाव है। हालांकि फोन में मौजूद कैमरे के साथ लेंस की परेशानी हो सकती है। फूड फोटोग्राफी में यह विकल्प होता है कि आप ऑब्जेक्ट के करीब से तस्वीर ले सकते हैं। इसमें पूरी डिश नजर आ जाती है।

लाइट का बेहतर इस्तेमाल करें : अधिकांश घर में लाइट की कमी फोटोग्राफी के आड़े आ जाती है। फोन को भी बेहतर फोटो क्लिक करने के लिए पर्याप्त लाइट नहीं मिल पाती है। फ्लैश का इस्तेमाल भी कई बार फोटो बिगाड़ देता है। ऐसे में सिर्फ इतना करें कि एक और फोन की लाइट का उपयोग करें। फोटो बढ़िया बन जाएगी।

ठीक से पकड़ें : बेहतर फोटोग्राफ्स के लिए जरूरी है कि जब कभी भी आप क्लिक करें तो आपका हाथ स्थिर होना चाहिए। मसलन हिलते हुए हाथ से अच्छा फोटो नहीं बन पाएगा। अच्छा फोटो चाहते हैं तो दोनों हाथ से फोन पकड़कर क्लिक करें। आप पाएंगे कि रिजल्ट पहले से बेहतर हैं।

सेल्फी स्टिक से बचें : कई लोग फोटो खींचने के लिए सेल्फी स्टिक का सहारा लेते हैं। मगर अच्छी क्लिक के लिए आपको इससे बचना चाहिए। अगर आप किसी सार्वजनिक स्थान पर हैं तो आपको ट्राइपोड का उपयोग करना चाहिए। आप टाइमर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे फोटो और भी बेहतर आएगी।

एक्शन फोटो लें : बेहतर फोटो के लिए जरूरी है कि आप बजाए किसी तरीके को फॉलो करने के कुछ नया करें। मसलन किसी क्रिसमस ट्री के नीचे लोगों को इकट्ठा करके फोटो लेने के बजाए हंसते-मुस्कुराते, रोते-बिलखते चेहरों को कैमरे में कैद करें। आप पाएंगे कि परिणाम और भी बेहतर निकलकर सामने आएंगे।

नईदिल्ली। अगर त्यौहार के मौके पर आपके फोटो अच्छे नहीं आते हैं तो पूरी तरह इसका कारण आपका फोन बिल्कुल नहीं है। जल्द ही क्रिसमस आएगा। नए साल के उत्सव की धूम होगी। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी भी तस्वीरें यादगार बन जाए तो ये टिप्स आपके काम की हैं। निश्चित रूप से आपकी तस्वीर इसके बूते और भी बेहतर होगी।

नया एंगल खोजें : एडल्ट्स के फोटो तो फिर भी ठीक से क्लिक हो जाते हैं मगर बच्चों के लिए कुछ अलग सोचना होता है। बच्चों के आई लेवल पर क्लिक किए गए फोटोग्राफ उम्मीद से बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं। ऐसा करने पर बच्चे के सारे भाव बढ़िया ढंग से कैमरे में कैद होंगे।

और करीब से क्लिक करें : किसी भी तरह की फोटोग्राफी के लिए यह बेहतर सुझाव है। हालांकि फोन में मौजूद कैमरे के साथ लेंस की परेशानी हो सकती है। फूड फोटोग्राफी में यह विकल्प होता है कि आप ऑब्जेक्ट के करीब से तस्वीर ले सकते हैं। इसमें पूरी डिश नजर आ जाती है।

लाइट का बेहतर इस्तेमाल करें : अधिकांश घर में लाइट की कमी फोटोग्राफी के आड़े आ जाती है। फोन को भी बेहतर फोटो क्लिक करने के लिए पर्याप्त लाइट नहीं मिल पाती है। फ्लैश का इस्तेमाल भी कई बार फोटो बिगाड़ देता है। ऐसे में सिर्फ इतना करें कि एक और फोन की लाइट का उपयोग करें। फोटो बढ़िया बन जाएगी।

ठीक से पकड़ें : बेहतर फोटोग्राफ्स के लिए जरूरी है कि जब कभी भी आप क्लिक करें तो आपका हाथ स्थिर होना चाहिए। मसलन हिलते हुए हाथ से अच्छा फोटो नहीं बन पाएगा। अच्छा फोटो चाहते हैं तो दोनों हाथ से फोन पकड़कर क्लिक करें। आप पाएंगे कि रिजल्ट पहले से बेहतर हैं।

सेल्फी स्टिक से बचें : कई लोग फोटो खींचने के लिए सेल्फी स्टिक का सहारा लेते हैं। मगर अच्छी क्लिक के लिए आपको इससे बचना चाहिए। अगर आप किसी सार्वजनिक स्थान पर हैं तो आपको ट्राइपोड का उपयोग करना चाहिए। आप टाइमर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे फोटो और भी बेहतर आएगी।

एक्शन फोटो लें : बेहतर फोटो के लिए जरूरी है कि आप बजाए किसी तरीके को फॉलो करने के कुछ नया करें। मसलन किसी क्रिसमस ट्री के नीचे लोगों को इकट्ठा करके फोटो लेने के बजाए हंसते-मुस्कुराते, रोते-बिलखते चेहरों को कैमरे में कैद करें। आप पाएंगे कि परिणाम और भी बेहतर निकलकर सामने आएंगे।

Check Also

भारत बना अब दुनिया में 5G Mobile के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार|

बता दें कि भारत अब दुनिया में 5G Mobile के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार …