ये तो गजब हो गया! खाता किसी का,पेंशन किसी की

देहरादून: सरकारी कर्मचारियों का कारनामा देखिए, एक विधवा की पेंशन के लिए ली गई बैंक खाता संख्या दूसरी महिला के रेकार्ड में दर्ज कर दी। नतीजा, यह महिला अप्रैल से विधवा पेंशन के लिए प्रोबेशन कार्यालय के चक्कर काट रही है। तमाम मिन्नतों के बाद जब बुधवार को कर्मचारियों ने महिला की पेंशन का रेकार्ड खंगाला तो इस लापरवाही से पर्दा उठा। यह तो उदाहरण मात्र है, हकीकत में ऐसे सैकड़ों जरूरतमंद हैं, जो विभाग की इसी लापरवाही के कारण पेंशन के लिए भटक रहे हैं। बावजूद इसके कर्मचारी उनकी पीड़ा सुनने को तैयार नहीं।
भानियावाला निवासी सुशीला देवी एक साल पहले तक मिनी बैंक से विधवा पेंशन ले रही थी। प्रोबेशन कार्यालय ने सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए सीबीएस सुविधा वाली बैंक शाखाओं में खाते खुलवाने को कहा तो महिला ने ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाकर खाता संख्या संबंधित अधिकारियों को दे दी। जनवरी, फरवरी व मार्च की पेंशन नए खाते में ही मिली, लेकिन मार्च के बाद उन्हें पेंशन नहीं मिली। कई बार शिकायत करने के बाद भी उसकी समस्या का निदान नहीं हुआ। बुधवार को जब जिला प्रोबेशन कार्यालय में पेंशन का रेकार्ड खंगाला गया तो पता चला कि उसके ग्रामीण बैंक की खाता संख्या किसी चैता देवी के पेंशन रेकार्ड में दर्ज है। इतना ही नहीं, महिला की जून तक की पेंशन मिनी बैंक के उस खाते में भेज दी गई है, जो बीते एक साल से बंद पड़ा है।
पढ़ें:-खुद को एसबीआइ का मैनेजर बता खाते से उड़ाए 44 हजार रुपये
अब भी खिलाए जा रहे धक्के
मामला सामने आने के बाद भी निदान के बजाए शिकायतकर्ता को कहा जा रहा कि वह मिनी बैंक जाकर पेंशन वापस भेजने को कहे। इसके बाद वह जिला प्रोबेशन कार्यालय में संबंधित दस्तावेज दोबारा जमा करे, तब ही उसे पेंशन मिल पाएगी।
मामले की जांच कराई जाएगी
इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट का कहना है कि अभी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। गुरुवार को इसकी जांच कराई जाएगी और कहीं कोई खामी मिली तो उसे दूर कर लाभार्थी को पेंशन का लाभ दिलाया जाएगा।

Check Also

कंगना रनौत ने की सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी की प्रेम कहानी की तारीफ।

ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की नवीनतम जोड़ी को कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत का पूरा …