लखनऊ- ये परिवर्तन रैली का आखरी दिन था. जिस मौके पे पहुचे भाजपा के द्दिगज नेता जिन्होंने उपलब्धिया गिनानी शुरू की
क्या कहा राजनाथ ने-
राजनाथ ने अपने भाषण में कहा की जब यूपी में भाजपा की सरकार थी तो विकास दिखाई पड़ता था लेकिन जब से समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी आई मनो तब से विकास का वनवास हो गया ऐसी सरकार को अब उखाण फेकने का वक्त आ चूका है. भाजपा को सरकार में यूपी का विकास दिखाई पड़ता था. उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा यूपी में नौजवान को रोजगार नही मिल पा रहा यूपी में कांग्रेस सपा बसपा डरी हुई है.