हॉलीवुड में अपनी एक अमिट पहचान बन चुकी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस लगता है ब्रिटेन के राजकुमार हैरी केcन जोड़ने में लगी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते कुछ महीनों में इस हीरोइन को राजुकमारहैरी की गर्लफ्रेंड और अमेरिकन एक्ट्रेस मेगेन मार्कल के साथ क्वालिटीटाइमबिताते देखा गया।
खबर तो यह भी है कि ये हीरोइन अक्सर मेगेन के घर भी रुकती रही है औरकई मौकों पर दोनों को साथ मेंदेखा गया है
अगर अभी भी आपको समझनहीं आया हो कि हम किसकी बात कर रहे हैं तो बता दें कि ये एक्ट्रेस प्रियंका
चोपड़ा हैं जो हॉलीवु़ड में अपना परचम लहराए हुए हैं और राजघराने में खूबटाइम बिता रही हैं और इसका
अंदाजा हम उस तस्वीर से लगा सकते हैं जो मेगेन ने कुछ वक्त पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी।
बता दें कि प्रियंका काफी वक्त से अपने हॉलीवु़ड प्रोजेक्ट्स में ही बिजी हैं जिसके चलते पिछले दो साल से वो इंडिया भी एक-दो बार ही आई हैं
। लिहाजा उनका पूरा वक्त अपने विदेशी दोस्तों और काम में बीत रहा है। एक तरफ जहां उनका अमेरिकन टीवी शो ‘क्वांटिको’ है तो वहीं
दूसरी ओर उनकी पहली हॉलीवु़ड फिल्म ‘बेवॉच’ भी रिलीज होने की कगार पर है। और इन दोनों प्रोजेक्ट्स को करने के दौरान प्रियंका के
कई हॉलीवुड कलाकारों के साथ अच्छे रिलेशन बन गए हैं।
लेकिन लगता है कि इस विश्व सुंदरी को राजकुमार हैरी में ज्यादा दिलचस्पी है। तभी तो अक्सर इन्हें हैरी की गर्लफ्रेड मेगेन मार्कल के साथ घूमते हुए देखा गया है।