योजना से ज्यादा विज्ञापन पर किया गया खर्च, सवालों में केजरीवाल सरकार!

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में उच्च शिक्षा व कौशल गारंटी स्कीम सवालों के घेरे में आ गई है। आंकड़ों के मुताबिक, उच्च शिक्षा व कौशल गारंटी स्कीम के तहत दिल्ली सरकार की शिक्षा ऋण के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। विधानसभा में विधायक पंकज पुष्कर की ओर से पूछे गए सवाल पर सरकार ने जो आंकड़े दिए है वह बेहद चौंकाने वाले हैं।

यह मिला जवाब

सवालों के जवाब में मिले आंकड़ों के मुताबिक, कुल 97 लोगों को शिक्षा ऋण दिया गया है, जिसमें महज तीन लोगों के लिए दिल्ली सरकार शिक्षा लोन के लिए गारंटर बनी। उसमें चौंकाने वाले आंकड़े यह भी हैं कि जिन तीन लोगों के लिए दिल्ली सरकार लोन गारंटर बनी उन्हें 3.15 लाख रुपये का कुल लोन मिला, जबकि इस योजना के लिए सरकार ने विज्ञापन और सरकार की सराहना करने के लिए 30 लाख रुपये खर्च कर दिए। खर्च का यह आंकड़ा भी 31 मार्च 2016 तक का ही है।

योगेंद्र योदव ने भी घेरा

दिल्ली सरकार ने इस स्कीम के बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाए थे। सरकार के इन आंकड़ों पर योगेंद्र यादव ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।

योगेंद्र यादव ने कहा कि जिन वादों के साथ आई थी उसे भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि 97 में से 94 लोगों को केंद्र सरकार की योजना के तहत लोन मिला है। बाकी तीन को सिर्फ 3.15 लाख का लोन मिला है, जिसकी गारंटर दिल्ली सरकार बनी।

Check Also

उजबेकिस्तान में मौतों से जुड़ी कफ सिरप का निर्माण रोक दिया गया, जांच शुरू.

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने गुरुवार को कहा कि उसने उज्बेकिस्तान में 18 …