जमुई जिले में एक युवक की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. घटना जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के नवा़डीह गांव की है.
गांव के एक युवक की गले मे फांसी देकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक के दो चचेरे चाचा पर लगाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में तीन लोगों को हिरासत मे लिया है. जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना के नवाडीह गांव का रहने वाला युवक संदीप कुमार शुक्रवार शाम क्रिकेट खेल कर घर लौटा था.
देर रात युवक का शव उसके घर मे ही छत से टंगा देखा गया. युवक के परिजनों का कहना है कि पहले युवक की हत्या गले मे फांसी देकर कर दी गई बाद में उसके शव को छत से लटका दिया गया ताकि मामला आत्महत्या का बने. परिजनों के अनुसार उसी घर में रहने वाले उसके चचेरे चाचा ने इस घटना का आंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करते हुए जांच कर रही है.