रजत जयंती की कमान संभाली, देवगौड़ा और लालू किया आमंत्रित,शिवपाल ने

समाजवादी पार्टी की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर पांच नवंबर को राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह की कमान सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने संभाल ली है। समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, राजद अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आने की सहमति मिल गई है।
सपा घमासानः मुख्यमंत्री अखिलेश की विजय रथयात्रा से शिवपाल दूर
मंगलवार शाम को शिवपाल ने रजत जयंती की तैयारियों के सिलसिले में अपनी कार्यकारिणी की बैठक की जबकि सुबह ही वह सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिले और उनसे इसकी रूपेरखा के बारे में चर्चा की। बैठक में शिवपाल ने आयोजन की तैयारियों पर विमर्श किया। रजत जयंती समारोह की तैयारियों के लिए मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को संयोजक बनाया गया है। उनके परिवार में शोक होने की वजह से अब सारा दारोमदार खुद शिवपाल ने ले लिया है। समारोह में आने वाली भीड़ और अन्य बिन्दुओं पर उन्होंने सहयोगियों से चर्चा की। लालू यादव के आने की सहमति मिल गई है।
सपा घमासानः रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय की होर्डिंग में सिर्फ अखिलेश
रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का अधिकृत कार्यक्रम तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने भी आने के संकेत दिए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बातचीत चल रही है। इस आयोजन में समाजवादी आंदोलन से जुड़े देश भर के नेताओं को बुलाने के लिए शिवपाल ने प्रयास शुरू किए हैं। सपा नेताओं का कहना है कि यह समारोह ऐतिहासिक होगा।

Check Also

रूम हीटर के नुकसान

पूरे उत्तर भारत में सर्दी का आलम बना हुआ है। ऐसे में कई लोग अलाव …