रणवीर की बात पर कंगना ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने रणवीर सिंह द्वारा कही गई बात ‘वो उन्हें और रणबीर कपूर को डेट करते हुए देखना चाहते हैं’ पर रिएक्ट किया है। ‘कॉफी विद करण’ के एपिसोड में सवाल-जवाब के दौरान रणवीर सिंह ने मजाक में कहा था कि वो रणबीर कपूर और कंगना को डेट करते हुए देखना चाहते हैं

उन्होंने कहा था अगर ऐसा हुआ तो धमाल हो जाएगा।

कंगना ने रणवीर की उस बात का बिलकुल भी बुरा नहीं माना, उन्होंने इस पर बेहद कूल जवाब दिया। कंगना के कहा, ‘रणवीर सिंह मेरे दोस्त हैं और वो मेरी लव लाइव को लेकर काफी जिज्ञासु हैं

।मुझे याद है कि एक बार उन्होंने मुझसे इस बारे में पूछा भी था। लेकिन जैसा कि हम सभी को पता है, मैं बहुत मिस्टिरीअस (रहस्यपूर्ण) हूं और मैंने उन्हें कुछ नहीं बताया था।’

-कंगना आने वाली फिल्म में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन केतन मेहता कर रहे हैं, फिल्म की शूटिंग कंगना मार्च के आखिर में शुरू कर देंगी।

-कंगना इस समय हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग कर रहीं हैं। ये फिल्म 15 सितंबर 2017 को रिलीज होगी।

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …