झारखांड की राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में दीपावली और काली पूजा की धूम है. लोग अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में धन की अराध्या मां लक्ष्मी की उपासना की तैयारी में जुटे हैं. वहीं विभिन्न पूजा पंडालों में कल देर रात तक मां काली की पूजा हुई.
रांची के बाजार दुल्हन की तरह सजे हुए हैं. सगे संबंधियों के लिए मिठाई लेनी हो या फिर बच्चों के लिए पटाखे और खिलौने सब जगह उत्सव सा माहौल है. ज्यादातर बाजार पूरी तरह सजे हुए हैं. कुछ ही जगह ऐसी हैं, जहां कुछ दुकानें ही सजी हैं. लोग बाजारों में खरीदारी करने भी खूब निकल रहे हैं.
शनिवार रात रांची के छोटे बडे बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. दुकानों पर बेतहाशा भीड देखी गई. दरअसल हिंदू धर्म में कार्तिक आमवस्या का बहुत महत्व माना जाता है. एक ओर जहां इस दिन मां लक्ष्मी के प्रादुभाव की बात कही जाती है और उनकी पूजा धन सम्पदा, सुख-समृद्धि और एश्वर्य के लिए की जाती है, वहीं दूसरी ओर तंत्र साधना से जुड़े लोग अपनी सिद्धी के लिए मध्य रात्रि मां काली की पूजा करते हैं. मान्यता है कि इस रात की गई पूजा से सिद्धि की प्राप्ति होती है.