जयपुर।राज्य की राजधानी में भी गोरखधंधा। धंधा ऐसा कि शर्म से आंखें झुक जाएं। एक नहीं दो नहीं पूरी 25 युवतियां, 20 लड़कों के साथ ऐसा धंधा कर रही थीं कि पुलिस पहुंची तो वह भौचक रह गई। ये सभी देह व्यापार में लिप्त थीं। पकड़ी गईं तो घूंघट निकाल कर बैठ गईं। पुलिस बोली- जब धंधा कर रही थीं तो क्यों नहीं आई शर्म। यूं एक-एक कर निकली बाहर…
– मामला बगरू थाना इलाके में अजमेर एक्सप्रेस हाइवे के नजदीक नंदलालपुरा गांव का है।
– यहां शुक्रवार रात देह व्यापार में लिप्त इन 25 महिला सहित 45 लोगों को पकड़ा गया।
– ये सभी गांव में मौजूद थे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ये युवतियां लड़कों के साथ ऐसी हालत में थे कि पुलिस भी कुछ नहीं कह पा रही।
– गिरफ्तार की गई युवतियों में कुछ मुंबई से यहां लाई गई थीं और कुछ इसी गांव की थीं।
– सभी मिलकर इस प्रकार के धंधे में लगी हुई थीं।
पढ़े लिखे परिवारों के हैं पकड़े गए लड़के:
– डीसीपी (वेस्ट) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार ज्यादातर आरोपी पढ़े लिखे हैं और अलग-अलग जगह के हैं।
– इनमें माधोराजपुरा फागी निवासी ओमप्रकाश, संजय खारोल, आर्दश नगर निवासी बलवीर धानका, हरीश, कुशाल, विजय, जितेन्द्र सिंह, संजय बाजार रामगंज निवासी समीर खान, लाडनूं निवासी मानसिंह, रामदेवराम जाट, फुलेरा के ड्योढ़ी निवासी अधिराज सिंह, अभिषेक, लक्ष्मीपुरा निवासी नोरत्न शामिल हैं।
– इनके अलावा बाबूलाल यादव, सांवर मल यादव, श्रीकृष्ण यादव, मुरलीपुरा निवासी गिरधारी सिंह, योगेश महेश्वरी, वीरेंद्र सिंह बगरू के रामपुरा निवासी रामस्वरूप भी युवतियों के साथ थे।
– अब पकड़ी गई 25 युवतियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
– यह कार्रवाई एडीशनल डीसीपी रतन सिंह के नेतृत्व में एसीपी वैशाली नगर सदर थानाधिकारी बगरू, भांकरोटा, सेज, झोटवाड़ा, कालवाड़ सहित कई थानों के 80 पुलिसकर्मियों की टीम ने की।