राजनैतिक भागीदारी न मिलने पर विरोध दर्ज करायेगा साहू समाजःरामनारायण साहू

लखनऊ,22जनवरी। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की बैठक गांधी प्रेक्षागृह में गांधी प्रदेश अध्यक्ष रामऔतार साहू की अध्यक्षता में शुरू हुई। इस बैठक में विधानसभा चुनाव में साहू, तैलिक और राठौर समाज की भागीदारी पर विचार किया गया। इस मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद और महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू ने कहा कि जनसंख्या बल के अनुपात में अगर समाज के लोगों को राजनैतिक दल सम्मान नही देेते तो समाज अपना विरोध दर्ज करायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के झॉसी सदर, महाराजगंज, फतेहपुर, जौनपुर, बलिया सदर और आगरा सदर जैसी लगभग 30 विधानसभा सीटें साहू, राठौर और तैलिक समाज के वोटरों की बहुसंख्या वाली सीटें है। अगर राजनैतिक दल संख्या बल के हिसाब से भी हमें प्रतिनिधित्व नही देगा तो महासभा अपना विरोध दर्ज करायेगी। विधानसभा चुनाव के उपरान्त समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही महासभा मण्डल स्तर पर प्रदेश भर में रथ यात्रा निकालेगा।
इस दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविन्द गांधी ने कहा कि हमें शक्ति को दिखाने के लिए विरोध प्रर्दशन करना होगा अभी क्योकि सभी दलों ने सभी टिकट घोषित नही किए है इसलिए कुछ इंतजार करना होगा। उन्होंने स्वजातीय बन्धुओं से कहा कि इस विधानसभा चुनाव में अपनी पृष्ठभूमि और जनसंख्या बल के आधार पर अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कराए। उन्होंने इस दौरान जिला अध्यक्षों को मण्डलीय रथयात्रा की तैयारी तेज करने के निर्देश दिये।इस बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रभारी जीतेन्द्र माथुर ने कहा कि जनपदीय सम्मेलनों पर जोर दिया एवं संगठन में सदस्यता अभियान तेज करने के लिए जनपदीय समीक्ष बैठक चलाए जाने का आहवान किया। बैठक को रामऔतार साहू, जवाहर लाल साहू, मंगल प्रसाद साहू, जगन्नाथ राठौर,साधना साहू, संतराम गुप्ता, जयकिशन साहू, सीएल साहू,हीरा लाल गुप्ता, सुनीता साहू, राजेन्द्र साहू, मुन्ना लाल गुप्ता, दिलीप साहू, केशव राम राठौर, प्रदेश महिला महामंत्री अर्चना साहू, केशवराम साहू, अभिषेक साहू, मोहन साहू, इन्द्रजीत साहू, जवाहर लाल साहू, जुगुल किशोर साहू, देवेन्द्र साहू, चन्द्रिका प्रसाद साहू, मोहन लाल गुप्ता, उमाशंकर साहू, कमलेश राठौर, संतोष साहू, विन्देश्वरी साहू और डॉ. शिव साहू ने सम्बोधित किया। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री एडवोकेट रमाशंकर तेली ने कहा कि अब हमें अपना राजनैतिक हक पाने के लिए आगे आना होगा। जिस अनुपात में हमारी संख्या है उस अनुपात में हमें राजनैतिक भागीदारी अब तक नही मिल पाई है।

Check Also

आखिर क्यों बरसे भाजपा पर खड़गे ?

राहुल गांधी , गांधी परिवार के चौथे नेता के रूप में पठानकोट में जनसभा करने …