राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज मसूरी में होंगे। वे यहां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों से मिलेंगे।
मसूरी: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज मसूरी आ रहे हैं। वह यहां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। उधर, राष्ट्रपति के मसूरी आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अकादमी परिसर को छावनी में तब्दील किया गया है।
प्रशासन को मिले कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 11:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दस मिनट बाद वह मसूरी के पोलोग्राउंड स्थित हेलीपैड के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद 12.10 बजे वह लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचेंगे।
अकादमी में 25 विभिन्न अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के फाउंडेशन कोर्स का प्रशिक्षण पूरा कर चुके 397 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति तीन बजकर 10 मिनट पर वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
उधर, पूरे अकादमी परिसर एवं पोलोग्राउंड स्थित हेलीपैड तक चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने बुधवार को रिहर्सल भी की।