जम्मू, 23 जनवरी। कश्मीर संभाग में बर्फबारी के चलते बंद किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को मार्ग साफ होने के बाद एक बार फिर एकतरफा खोल दिया गया है। 300 किलोमीटर लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग केवल एकमात्र मार्ग है जो सभी लिंक मार्गो को कश्मीर घाटी से जोड़ता है। सोमवार को यातायात को एकतरफा खोलते हुए केवल हल्की गाड़ियों को ही जाने की इजाज़त दी गई है। रविवार को हुई ताज़ा बर्फबारी के कारण मार्ग में फिसलन हो गई थी जिस वजह से मार्ग बंद करना पड़ा था। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से आने वाले पांच दिनों तक भारी बर्फबारी व बारिश हो सकती है जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी असर पड़ेगा।
Check Also
दिल्ली में दरिंदगी की देहशत
निर्भया कांड आजाद हिंदुस्तान की उन वीभत्स और जघन्य घटनाओं में से एक है। जिसने …