राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को झूठा करार दिया

OROP पर छिड़ा राजनीतिक घमासान जारी है। शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों से मिले। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने रामकिशन के परिवार को पुलिस से पिटवाने के लिए पीएम मोदी को उनसे माफी मांगने के लिए भी कहा है।

राहुल ने कहा कि रामकिशन के परिवार को उनके सामने पीटा गया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार OROP का झूंठा ढिंढोरा पीट रही है। उन्होंने कहा, “जिन सैनिकों ने देश के लिए जान दी सरकार को उनकी इज्जत करनी चाहिए। पूर्व सैनिकों को पैसा नहीं दिया जा रहा है।”

Check Also

एनएसई फोन टैपिंग मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रा रामकृष्ण को जमानत दी.

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन …