विपक्ष का नोटबंदी के खिलाफा काला दिवस, राहुल- Paytm का मतलब पे टू मोदी

नई दिल्ली- नोटबंदी के खिलाफ अपोजिशन ने गुरुवार को काला दिवस मनाने का फैसला किया। लोकसभा और राज्यसभा में सांसद काली पट्टी बांधकर पहुंचे। इससे पहले पार्लियामेंट में गांधीजी के स्टैचू के सामने अपोजिशन ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले को कथित तौर पर बोल्ड, लेकिन बेवकूफी भरा फैसला बताया। उन्होंने कहा- “मैं खुलासा करूंगा कि कैसे Paytm का असली मतलब है पे टू मोदी। उधर, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि अपोजिशन मीडिया में बने रहने के लिए प्रदर्शन कर रहा है।
सरकार ने कहा- विपक्ष सदन में आकर चर्चा करे…
– राहुल गांधी ने कहा- “इस एक्सपीरिमेंट का जबर्दस्त नुकसान हिंदुस्तान के गरीब लोगों को हुआ। किसानों को बीज बोने का पैसा नहीं मिला।”
– “पूरे कोस्टल बेल्ट पर मछली पकड़ने वालों की आमदनी ठप हो गई। अभी मैंने कहा लार्सन एंड टर्बो ने 1 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला है।”
– “बेरोजगारी बढ़ रही है। किसी ने कहा ये प्रधानमंत्री का बोल्ड डिसीजन है। ये बोल्ड डिसीजन नहीं है। ये बिलकुल बेकार डिसीजन है। बिना सोचे समझे प्रधानमंत्रीजी ने यह काम किया है।”
– “इससे पूरे देश को जबर्दस्त नुकसान हुआ है। अब देखिए जब बात शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री काले धन की बात कर रहे थे। काला धन वापस आएगा। वो पैसा हम किसानों को देंगे। वो बात बंद हो गई।”
– “आज आरबीआई ने कहा साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपए वापस आ गए हैं। लगता है कि पूरा पैसा वापस आ जाएगा।”
– “काले धन के बाद प्रधानमंत्री आतंकवाद के ऊपर गए। दौड़कर गए। कहा कि भैया ये आतंकवाद के खिलाफ डिसीजन था। कुछ ही दिन आतंकवादी पकड़े गए। उनके जेब में नए नोट थे।”
– “फिर प्रधानमंत्री वहां से निकले और बोले ये काउंटरफिट के खिलाफ है। हमने पूछा कितना काउंटरफिट है। जवाब मिला 400 करोड़। फिर प्रधानमंत्री काउंंटरफिट से भागे।”
– “फिर कैशलेस इकोनॉमी गए। कहा भैया देखो हम कैशलेस इकोनॉमी लाना चाहते हैं। कैशलेस इकोनॉमी से किसको फायदा होगा? “
– “कैसलेस इकोनॉमी से दो तीन, पांच कंपनियों को फायदा होगा। जो हर ट्रांजेक्शन पर कमीशन लेंगे। तो एक के बाद…एक के बाद… प्रधानमंत्री जा भाग रहे हैं।”
– “हम चाहते हैं वो इस लोकसभा में, राज्यसभा में आकर बात करें। यहां हम उन्हें भागने नहीं देंगे। उन्हें पकड़कर रखेंगे। सब समझा देंगे।”
 rahul-111_1481174537
 राहुल ने कहा- Paytm का मतलब पे टू मोदी
– राहुल ने यह भी कहा कि हाई वैल्यू नोटों से ई-वॉलेट कंपनी Paytm को फायदा होगा।
– “अगर मुझे लोकसभा में बोलने का मौका मिला तो मैं इस नेक्सस का खुलासा कर दूंगा कि कैसे Paytm का असली मतलब है पे टू मोदी।”
– उधर, कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा- “पीएम पहले 5 दिन, फिर 5 हफ्ते, अब 50 दिन कह रहे हैं। ये ठीक नहीं है।”
– “यहां तक कि एक महीना बीतने के बाद भी हालात 50% भी बेहतर नहीं हुए हैं। पता नहीं आडवाणी के बयान का सरकार पर कितना असर होता है, लेकिन हम चर्चा की कोशिश कर रहे हैं।”
 सरकार ने कहा- यह काला दिवस नहीं कालेधन का समर्थन बोलिए
– वेंकैया नायडू ने कहा, “यह काला दिवस नहीं, कालेधन का समर्थन दिवस है।”
अपडेट्स…
02:52 PM:लोकसभा की कार्यवाही भी शुक्रवार तक के लिए स्थगित।
02:08 PM: शोरशराबे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित।
12:10 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित।
11:30 AM:स्पीcapture_1481173591कर सुमित्रा महाजन ने कहा- “आडवाणी जैसा सीनियर व्यक्ति अब रोज आकर यह नजारा देख रहे हैं। बात तो सही है, पार्लियामेंट चलनी चाहिए। हम प्रयास कर रहे हैं।”
11:23 AM:मायावती ने कहा- “विपक्ष का कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है, देश की 90% जनता को ध्यान में रखकर यह काला दिवस मनाया गया है। सही मायने में काला दिवस आम जनता के लिए 8 नवंबर से शुरू हो गया था। उनके लिए पूरा महीना काले दिनों के रूप में रहा है।”
11:20 AM:लोकसभा में कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘मोदी सरकार हाय-हाय’ के नारे लगाए।
11:16 AM: हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।
11:15 AM:नोटबंदी की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हम उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे, लेकिन सरकार ने हमें ऐसा नहीं करने दिया: गुलाम नबी आजाद
11:14 AM:राज्यसभा में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने केंद्र पर बोला जोरदार हमला। नारेबाजी
और हंगामा जारी।
11:13 AM:नायडू ने नोटबंदी को ऐतिहासिक करार देते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष कालेधन का सपोर्ट कर रहा है।
11:10 AM:राज्यसभा में भी सांसद काली पट्टी बांधकर पहुंचे।
11:09 AM:राज्यसभा में नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू किया। बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने शोर-शराबे की बीच अपनी बात रखने की बहुत कोशिश की, लेकिन विपक्ष शांत नहीं हुआ।
11:10 AM:लोकसभा में सभी सांसद काली पट्टी बांधकर पहुंचे।
11:00 AM: लोकसभा में नोटबंदी को लेकर भारी हंगामा।

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …