रितिक विवाद पर कंगना ने किया चौंकानेवाला खुलासा

नई दिल्ली। रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीच में खबरें आई कि अब मामले की जांच खत्म होने जा रही है। लेकिन फिर रितिक की लीगल टीम ने इस बात का खंडन किया कि मामले की जांच बंद हो रही है। इस बीच कंगना ने रितिक पर एक कार्यक्रम के दौरान कई आरोप लगाए। कंगना ने कहा कि जब पत्र सामने आए, तो उन्हें लगा कि वह नग्न हो गईं। इस दौरान कंगना काफी भावुक भी हो गईं।

कंगना दिल्ली में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं, यहां उन्होंने रितिक से चल रहे विवाद पर अपना पक्ष रखा। इस दौरान वह काफी भावुक भी हो गईं। उन्होंने कहा कि जब लेटर सामने आए तो उन्हें ऐसा लगा कि वह नग्न और बेहद कमजोर हो गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘दुनिया मुझे एक अचीवर के रूप में पहचानती है। बतौर एक्ट्रेस मेरे लिए यह बड़ी बात है, दुनिया की नजरों में भी यह बड़ी बात होगी। लेकिन एक महिला के तौर पर मुझे अपने व्यक्तित्व में सबसे अच्छी बात यह पसंद है कि मैं लवर के रूप में अपने आपको कैसे देखती हूं। मैं अपने आपको अच्छी लवर मानती हूं और किसी से प्यार करती हूं तो दुनिया की कोई ताकत मुझे ऐसा करने से नहीं रोक सकती। फिर सामने से मुझे कैसा भी रिस्पॉन्स मिले।’

कंगना ने अपने प्यार और स्ट्रगल एक कहानी के रूप में कहा। उन्होंने कहा, ‘एक पहाड़ी इलाके की लड़की है, जो बहुत सपने देखती है। हमेशा कल्पनिक दुनिया में कहानियां बुनती रहती है और बेहद भोली और जिद्दी भी है। यह लड़की जब 14 साल की होती है, तो वह एक शख्स की फोटो देखती है और उसे प्यार हो जाता है। यह तस्वीर इस लड़की को समुद्र और रेगिस्तान को पार करने का हौसला देती है। आखिरकार जब लड़की उस शख्स के सामने तारों भरी रात में खड़ी होती है और वह उसे किस कर देता है, तो यह लड़की उसे कहती है- आई लव यू।’

आगे उन्होंने कहा, ‘क्या होता है, जब यह शख्स कहता है कि ये साधारण लड़की नहीं। यह किसी बच्ची की तरह और वह शख्स लड़की से डरने लगता है। तब ये पूरी प्रेम कहानी एक त्रासदी में बदल जाती है।’

बता दें कि कंगना ने यह दावा किया था कि वो और रितिक रिलेशनशिप में थे। रितिक ने उन्हें कई ई-मेल्स भी किए थे। लेकिन वहीं रितिक ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई मेरा नाम लेकर कंगना को मेल्स भेज रहा था। वहीं कंगना से जुड़े सूत्र का कहना था कि रितिक, कंगना को प्रपोज करने के लिए पेरिस भी गए थे। किसी पार्टी में रितिक ने ही कंगना को अपनी मेल आइडी दी थी।

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …