फोटो में रितेश अपने बेटे को थामे हुए नजर आ रहे हैं।
अपनी मां वैशाली देशमुख के जन्मदिन के मौके पर रितेश ने अपने दूसरे बेटे राहिल से लोगों को रूबरू करवाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने बेटे की फोटो शेयर की। ट्विटर पर उन्होंने राहिल की पहली फोटो शेयर की है। रितेश ने लिखा- आज बहुत खास दिन है क्योंकि आज मेरी आई का जन्मदिन है और इस खास दिन मैं आप लोगों के साथ कुछ शेयर करना चाहता हूं। राहिल हैप्पी बर्थडे आई। इस फोटो में रितेश अपने बेटे को थामे हुए नजर आ रहे हैं। जिसने की नीले रंग का जमसूट पहना हुआ है। रितेश और उनकी पत्नी जिनेलिया की प्रेमकहानी की शुरुआत 2003 में हुई थी। जिसके बाद दोनों ने 2012 में शादी की। दोनों के पहले बेटे रियान का जन्म 2014 में हुआ था। इसी साल जून में दोनों के दूसरे बेटे का जन्म हुआ है। जिनेलिया ने भी ट्विटर पर लिखा- जन्मदिन मुबारक हो आई। कुछ दिन बेहद स्पेशल होते हैं। इस मौके पर हम राहिल रितेश देशमुख को प्रस्तुत कर रहे हैं।