रिपब्लिक डे रिहर्सल के लिए हवाई मार्ग 2 घंटे रहा बंद, जाम में फंसी दिल्ली!

26 जनवरी की परेड के मद्देनजर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल ने दिल्लीवासियों को सोमवार को परेशान कर दिया. रिहर्सल के चलते सड़कों पर भारी जाम की स्थिति दोपहर तक बनी रही. जगह-जगह जाम की स्थित नजर आई.

 दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 ही नहीं महामाया फ्लाईओवर के पास नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी घंटों जाम लगा रहा.
सिर्फ जमीन ही नहीं परेड के रिहर्सल का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा. सोमवार को दिल्ली का हवाई मार्ग काफी देर तक बाधित रहा. दिल्ली का हवाई मार्ग सुबह 10.35 बजे से लेकर दोपहर 12.15 तक बंद रहा.

कॉमेडियन डेनियल फर्नांडीज़ ने इसे लेकर ताबड़तोड़ कई ट्वीट किए. दरअसल वे इस बात की ओर इशारा करना चाह रहे थे कि जेट एयरवेज़ की फ्लाइट लैंड करने के बाद भी सिर्फ एयरस्पेस बंद होने के कारण यात्रियों को करीब ढ़ाई घंटे एयरक्राफ्ट में बैठे रहना पड़ा.

Check Also

गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में दो स्थानों के नाम बदलने को मंजूरी दी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय से राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में दो …