रिपोर्ट दर्ज हुआ था गुमशुदगी का पर मिला नरकंकाल, मचा हड़कंप!

नैनीताल में पुलिस लापता युवक को तलाश रही थी। इसी दौरान उसे नरकंकाल मिला, जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि, बाद में लापता युवक का शव भी खाई से बरामद कर लिया गया।

नैनीताल: बीती रात दोस्त की जन्मदिन पार्टी से लापता युवक की तलाश कर रही पुलिस को शनिवार को एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, कुछ देर बाद लापता युवक का शव भी पुलिस ने खाई से बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार, मल्लीताल रॉयल होटल कंपाउंड निवासी पंकज पन्त (38 वर्ष) की अंडा मार्केट में भगवती इलेक्ट्रानिक नाम से दुकान है। गुरुवार रात वह दोस्त वैभव अग्रवाल की जन्मदिन पार्टी में शहर से छह किमी दूर किलबरी रोड जंगल में गया था। इस दौरान पंकज ने दोस्तों के साथ शराब पी। लौटते समय दोस्तों को उसके लापता होने का पता चला। बीती रोज सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ ने उसकी तलाश में सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

आज सुबह फिर से सर्च आपरेशन चलाया गया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक नरकंकाल किलबरी पंगुठ रोड में सत्यनारायण मंदिर के समीप शनि मंदिर से कुछ दूर पड़ा हुआ है। इस पर मल्लीताल कोतवाल अरुण कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। साथ में लापता युवक के परिजन भी गए थे, लेकिन वह कंकाल पंकज का नहीं था।

पुलिस कंकाल को लेकर लौट रही थी कि उसे सूचना मिली की एक शव जंगल पर पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त पंकज के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस के अनुसार कंकाल करीब दस माह पुराना है। पास से जूते और मोबाइल भी मिला है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …