जेट एयरवेज ने की रियायती किराये की पेशकश…..

मुंबई : पूर्ण विमान सेवा देने वाली जेट एयरवेज ने इकनॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए भारी छूट वाले रियायती किराये की पेशकश की है। चुनिंदा घरेलू मार्गों पर एक तरफ की यात्रा के लिए इसमें किराया 899  रुपये के निचले स्तर से शुरू होगा।
चार दिन की यह टिकट बिक्री आज मध्यरात्रि से शुरू होगी और दो दिसंबर तक खुली रहेगी। इस सुविधा के तहत बुकिंग के कम से कम 15 दिन बाद यात्रा कर सकते हैं। जेट एयरवेज ने कहा है कि घरेलू नेटवर्क की सीधी उड़ानों के लिए यह रियायती पेशकश उपलब्ध होगी। इसमें टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जारी किए जाएंगे।images-29

Check Also

BSNL ने दिया अपने यूजर्स को नए साल का झटका,बंद होंगे ये प्लांस

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिया नए साल पर झटका , बंद कर दिये …