नागपुर- नागपर के हिंगना थाने के पास में रिश्तों की मार्यादा को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। हैवान पिता अपनी ही 14 साल की सौतेली बेटी पर गंदी नजर रखता था। मां-बेटी ने पिता के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जानें क्या है पूरा मामला…
– आरोपी नागपुर के पास हिंगना का रहने वाला है। उसने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
– पुलिस के अनुसा 14 साल की किशोरी अपनी मां व सौतेले पिता के साथ हिंगना में रहती है।
– शिकायत में बेटी ने पुलिस को बताया कि उसका पिता काफी समय से उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था।
– पीड़िता की शिकायत पर हैवान पिता को पुलिस ने आरेस्ट कर लिया है।
आरोपी ने की है दूसरी शादी
-पीड़िता 14 वर्षीय बेटी सातवीं कक्षा में अध्ययनरत है। उसकी मां का पहले पति से तलाक हुआ है।
– कुछ साल पहले मां ने ज्ञानेश्वर नामक व्यक्ति से दूसरी शादी की है। ज्ञानेश्वर की भी यह दूसरी शादी है।
– बताया जाता है कि ज्ञानेश्वर के पास करीब 15-20 बकरिंया हैं। रोजाना वह उन्हें चराने जंगल जाता है।
संडे को स्कूल में छुट्टी होने से ज्ञानेश्वर बेटी को भी बररियां चराने अपने साथ जंगल ले गया।
– इस दौरान मौका पाकर सुनसान जंगल में पिता की अपनी बेटी पर ही नियत खराब हो गई। उसने जोर जबरदस्ती कर बेटी के कपड़े उतार कर निर्वस्त्र कर दिया।
– बेटी अपने बचाब के लिए शोर-मचाती रही। मगर जंगल में उसे कोई बचाने नही आया।
– आखिर हैवान पिता के चंगुल से बचने के लिए बेटी ने पूरा जोर लगाया। साहसी बेटी ने नाखूनों से उसका मुंह नोंच लिया।
– आरोपी पिता बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी पकड़ ढ़ीली पड़ते ही बेटी वहां से भाग निकली।
– बेटी के पास एक टाबिल थी जिसे उसने अपने शरीर पर डाल रखी थी। उसके पीछे-पीछे आरोपी पिता कपड़े लेकर दौड़ा।
– कुछ दूर जाने के बाद आरोपी ने बेटी के पास पहुंच कर कपड़े फेंक दिए, जिसे पहनकर वह घर पहुंची। घर पहुंचकर बेटी ने ये वाकया मां को सुनाया।
– उसके बाद मामला थाने पहुंचा। बेटी की शिकायत पर आरोपी हैवान पिता को गिराफ्तार कर लिए गया है जांच जारी है।
Check Also
गहने बेचने पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मां की तेरहवीं के लिए कान की बाली देने से …