जमशेदपुर/जादूगोड़ा. थाना से जमानत देने के एवज में पांच हजार रुपए घूस लेते एएसआई नवल किशोर तिवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार एएसआई जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित हैं।
गिरफ्तारी के बाद एएसआई को एसीबी थाना सोनारी लाया गया। एसीबी एसपी मनोज सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व जादूगोड़ा निवासी नागेंद्र मार्डी ने एएसआई के खिलाफ वारंट की एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। उन्होंने मामले की जांच की तो सच्चाई का पता चला। इसके बाद डीएसपी (एसीबी) अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को उन्हें रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।